Friday, March 30, 2012

Real_face_of_indian_media

भारतीय मीडिया का घिनौना रूप


देखिये कैसे इतने सारे केमरामेन इस जलते हुए तिब्बती व्यक्ति की फोटो खींचने में लगे हुए हैं हादसा जन्तर मन्तर दिल्ली का है जब तिब्बती लोग चीन के राष्ट्रपति का भारत में आने का विरोध प्रकट कर रहे थे और विरोध इस हद तक बढ़ गया की एक तिब्बती व्यक्ति ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया पर उस आग को बुझाने के लिए मात्र 2 व्यक्ति कोशिश कर रहे हैं बाकी के फोटो खींच रहे हैं. ये है मीडिया का घिनोना रूप ...मानवता खो चुके मीडियाकर्मी 

No comments:

Post a Comment